महाराजा महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

Celebrations

महाराजा महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस वसंत पंचमी एवं सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जयंती के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर संस्था के सीईओ श्री शांतिलाल जैन ने कहा कि आज भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। हमारा यह संविधान ही है जो भारत के सभी जाति और वर्ग के लोगों को एकता के सूत्र में बांधे रखता है। आज बसंत पंचमी एवं श्री सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की जयंती भी है,सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’ हिन्दी कविता के छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक माने जाते हैं।बसंत पंचमी के दिन संपूर्ण प्रकृति रमणीक हो जाती है।

डॉ अनुराधा सुपेकर ने कहा कि 26 जनवरी के दिन देश के शहीदों को और उनके बलिदान को याद किया जाता है। गणतंत्र दिवस के तीसरे दिन बीटिंग द रिट्रीट का आयोजन किया जाता है, इस आयोजन में गणतंत्र दिवस के आयोजनों की आधिकारिक रूप से समापन घोषणा की जाती है।

कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से किया गया तथा प्रशिक्षणार्थियों ने देश भक्ति से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन श्री वीरेंद्र कुमार लड्ढा, सचिव श्री अनिल मालू ,कार्यकारी निदेशक डॉ चित्रांगद उपाध्याय, संस्था प्राचार्य डॉ सुरेखा जैन विशिष्ट अतिथि श्री मनीष जैन महाराजा इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य आर. यू. खान, सहित समस्त स्टाफ सदस्य एवं बी.एड., डी. एल. एड., एम. एड.,बी.एड.तथा एम.एड.एकीकृत पाठ्यक्रम के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रंजना शिंदे ने किया।