महाराजा महाविद्यालय में नवीन पाठ्यक्रम एम. ए. एजुकेशन का शुभारंभ

News and Publication

महाराजा महाविद्यालय उज्जैन में आज नवीन पाठ्यक्रम एम. ए. एजुकेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ प्रशांत पुराणिक कुलसचिव, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, के कर कमलों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ. ज्योति उपाध्याय विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग,मानविकी अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय, श्री वीरेंद्र कुमार लढा चेयरमैन, श्री अनिल मालू सचिव, श्री नरेंद्र लढा प्रशासनिक अधिकारी, श्री शांतिलाल जैन, CEO, संस्था प्राचार्य डॉ.सुरेखा जैन आर. यू. खान प्रिंसिपल महाराजा इंटरनेशनल स्कूल तथा बड़ी संख्या में छात्र अध्यापक एवम् समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ, इस अवसर पर अपने विचारों को व्यक्त करते हुए डॉ प्रशांत पुराणिक ने कहा कि एम. ए. शिक्षा पाठ्यक्रम विद्यार्थियों में शिक्षा संकाय में स्नातकोत्तर कोर्स की बढ़ती मांग पूरी करने में मदद करेगा जिससे शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।डॉ. ज्योति उपाध्याय विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग मानविकी अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय,ने विश्वास व्यक्त किया है कि महाराजा महाविद्यालय शिक्षा में गुणवत्ता बनाए रखेगा यहां से पढ़कर निकले हुए छात्र शिक्षा जगत में नवीन कीर्तिमान स्थापित करेंगे इस अवसर पर समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री ईश्वर पटेल श्री जगदीश शर्मा और श्री नलिन खंडेलवाल जी विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ शर्ली सिंह ने किया और आभार प्रदर्शन डॉ अनुराधा सुपेकर ने किया।