महाराजा महाविद्यालय में एमपी ऑनलाइन केंद्र का शुभारंभ

News and Publication

नव संवत्सर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2079, 2 अप्रैल, 22 के शुभ अवसर पर महाराजा महाविद्यालय परिसर उज्जैन में एम.पी. ऑनलाइन केंद्र का शुभारंभ किया गया. केंद्र के प्रोप्रायटर श्री कुलदीप परमार ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए परिसर में ही एम.पी. ऑनलाइन केंद्र होने से उनके समय की बचत होगी. केंद्र का शुभारंभ संस्था के चेयरमैन श्री वीरेंद्र कुमार लड्ढा के द्वारा किया गया. ज्ञात रहे विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पूर्व में परिसर में ही एटीएम की व्यवस्था भी की गई है. जन सामान्य और राहगीरों के लिए शीतल जल सेवा सुविधा का उदघाटन भी श्री लड्ढा द्वारा किया गया. इस अवसर पर श्री अनिल मालू, सचिव, डॉक्टर चित्रांगद उपाध्याय, कार्यकारी निदेशक, श्री शांतिलाल जैन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डॉ सुरेखा जैन, संस्था प्राचार्य, श्री आर. यू. खान, प्राचार्य विद्यालय, श्री नरेंद्र कुमार लड्ढा, प्रशासनिक निदेशक सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

शांतिलाल जैन