महाराजा महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

News

महाराजा महाविद्यालय तथा महाराजा इंटरनेशनल स्कूल, उज्जैन में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत दिनांक 02, 03 एवं 04 अगस्त,2024 को बृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया तथा इसे म.प्र. शासन के वायुदूत अंकुर एप पर अपलोड किया गया.

इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियों, संस्था के पदाधिकारियों, स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने भी वृक्षारोपण किया. सभी ने यह शपथ ग्रहण की कि वे अपने लगाए पौधे की व्यक्तिगत तौर पर पौधे की देखभाल करेंगे और उसका वृक्ष बनना सुनिश्चित करेंगे. इस अवसर पर हरियाली और वृक्षों के महत्व और उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवराज स्वामी डॉ. श्री माधव प्रपन्नाचार्य महाराज जी रामानुजकोट उज्जैन  ने कहा कि वृक्ष हमारे मित्र होते हैं जो हमें प्राणव़ायु देते हैं. वृक्ष के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते. वृक्षारोपण को अपने हमें जीवन का मुख्य ध्येय बनाना चाहिए. हिंदू धर्म में प्राचीन काल से ही पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाता रहा है, इसलिए तो हमारे ऋषि-मुनियों ने पर्यावरण को संरक्षित करने की दृष्टि से पेड़-पौधों में ईश्वरीय रूप को स्थान देकर उनकी पूजा का विधान बनाया है. विशिष्ट अतिथि श्री विजय कुमार, एजीएम एवं सर्कल मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक उज्जैन, कहा कि पर्यावरण की सुरक्षाकरना हम सभी का दायित्व है. संस्था के चेयरमैन श्री वीरेंद्र कुमार लड्ढा ने कहा कि न केवल आज पौधा लगना बल्कि उसकी वृक्ष बनने तक देखभाल करनी है.

इस अवसर पर श्री नीरज कुमार, एजीएम तथा श्री अनुज अग्रवाल, एजीएम, पंजाब नेशनल बैंक, श्री अनिल मालू, सचिव, श्रीमती अर्चना लढ़ा, डॉ. चित्रांगद उपाध्याय श्री शांतिलाल जैन, श्री आर यू खान, प्राचार्य, श्री मनीष जैन,  डॉ. मिताली बजाज, श्रीमती रानी शर्मा, डॉ द्वारिका हरदेनिया, श्री सुनील मंडेरिया,  श्री नितेश नागर,  श्री अखिलेश शर्मा, सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुराधा सुपेकर, ने किया.