महाराजा कॉलेज, उज्जैन में डी.एल.एड. विद्यार्थियों हेतु लेसन प्लान कार्यशाला का आयोजन

Activities

महाराजा कॉलेज, उज्जैन में डी.एल.एड. (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) के विद्यार्थियों के लिए “प्रभावी पाठ योजना (Lesson Plan) निर्माण” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को आधुनिक शिक्षण पद्धतियों, पाठ योजना के चरणों तथा कक्षा शिक्षण को अधिक प्रभावी एवं उद्देश्यपूर्ण बनाने की तकनीकों से अवगत कराना था।

कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के सी.ई.ओ. आदरणीय श्री शांतिलाल जैन के मार्गदर्शन में हुआ। अपने उद्घाटन उद्बोधन में उन्होंने कहा कि एक सुव्यवस्थित पाठ योजना शिक्षण–अधिगम प्रक्रिया को सरल, रोचक और लक्ष्यपरक बनाती है।

कार्यशाला में विशेष अतिथि के रूप में शासकीय डाइट कॉलेज, उज्जैन की वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. संगीता सिंह राठौड़ एवं डॉ. ज्योति जैन उपस्थित रहीं। डॉ. संगीता सिंह राठौड़ ने हर्बार्टियन विधि के अंतर्गत सम्पूर्ण लेसन प्लान की बारीकियों पर प्रकाश डाला, जबकि डॉ. ज्योति जैन ने सामाजिक विज्ञान विषय की पाठ योजना, ALM विधि एवं परीक्षा संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को समूह कार्य के माध्यम से लेसन प्लान तैयार करने का व्यावहारिक अभ्यास कराया गया। साथ ही विद्यार्थियों को पुस्तकों से जोड़ने हेतु महाविद्यालय की लाइब्रेरी के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्लेटफॉर्म, INFLIBNET एवं DELNET के निःशुल्क उपयोग हेतु User ID एवं Password प्रदान किए गए।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. सी.ए. वी.के. लड्डा, ए.ओ. डॉ. चित्रांगद उपाध्याय, प्राचार्य डॉ. अनुराधा सुपेकर, डॉ. सुरेखा जैन, उप-प्राचार्य डॉ. मिताली बाजाज, वाइस प्रिंसिपल श्री सुनील कुमार मंडेरिया, सहायक प्राध्यापक श्रीमती मुक्ता अग्रवाल, श्रीमती रंजना शिंदे, श्रीमती ममता अजवानी सहित समस्त शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा। तकनीकी सहयोग में श्री अरुण सोनगरा एवं महाराजा टीम के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

कार्यशाला का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।